गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय में बुधवार की सुबह एक पुत्र ने जमीन उसके नाम न करने की बात को लेकर पिता पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित पिता थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल मुआयना के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिलाचिकित्सालय भेंजा। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई।
पुलिस को दिए गए तहरीर में ढढनी रणबीर राय निवासी रामप्रवेश राय (66) ने अपने छोटे पुत्र अनिल कुमार राय पर आरोप लगाया। कहा कि सुबह करीब आठ बजे वह अपनी पत्नी, जिसकी तबियत खराब है, उसे स्नान करने से मना कर रहा था। इसी दौरान छोटा पुत्र मौके पर पहुंचा। जमीन उसके नाम करने एवं रूपए को उसे देने का दबाव बनाने के साथ ही अपशब्द का प्रयोग करने लगा। उसे ऐसा कहने से जब मेरी पत्नी ने मना किया तो वह आगबबूला हो गया और मुझे मारने-पीटने लगा। पत्नी के शोर पर अगल-बगल के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन उसका पुत्र जो हाथ में चाकू लिए था, लोगों को धमकाते हुए उसके चेहरे, सर, सीने पर कई वार कर चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गया। इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर उसके छोटे पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत करा लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।