डीएम ने दिया गेहूँ को क्रय केन्द्र पर बेचने की सलाह

0
210

गाजीपुर 07 अप्रैल, 2023। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के ऑकड़े तैयार किये जाते है जिससे उत्पादन की सटीक आकलन प्राप्त की जाती है। क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा एंव अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इसी सिलसिले में आज  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में  ग्राम बबेड़ी के निवासी चंद्रिका राम के खेत का क्रॉप कटिंग कराया  गया। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा एवं भू-अभिलेखो की जांच करते हुए काश्ताकार से बोए हुए फसल की जानकारी ली।  क्रॉप कटिंग 43.3 वर्ग मीटर की  गई जिसमें  9.980 गेहूं निकला। इस क्रम कुल टोटल की दर  से 23.04 कुंतल प्रति हेक्टेयर इस क्राफ्ट कटिंग के दौरान गंेहू निकला। जिलाधिकारी ने किसानो को अपने नजदीकी क्रय केन्द्रो पर बेचने की सलाह दी जिससे के उन्हे अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होने किसान बन्धु से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानो से अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की अपील की।

मौके पर उपजिलाधिकारी  सदर प्रतिभा मिश्रा, सदर तहसीलदार एवं लेखपाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here