बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों बांद्रा में मकान ढुढ़ रही है। ये जहां भी जातीं हैं फोटोग्राफर पीछे पड़ जा रहे हैं जिसे लेकर काफी परेशान है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर एक के बाद एक कई आरोप लगे, जो ड्रग्स मामले तक जाकर रुकी।
इसके बाद अब एक और समस्या रिया के साथ खड़ी हो गई है।रिया को अब मुंबई अपने लिए एक नए घर की तलाश है, जिसके लिए पिछले काफी समय से उनका परिवार लगा हुआ है, हाल ही में रिया के परिवार को मुंबई के खार इलाके में घर ढूंढते हुए देखा गया था और अब रिया को उनके भाई शौविक के साथ बांद्रा इलाके में घर ढूंढते हुए देखा गया।
सोशल मीडिया पर रिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि रिया अपने भाई के साथ बांद्रा में घर खोज रही हैं।इस वीडियो में फोटोग्राफर्स रिया से लगातार बात करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रिया किसी से बिना बात किए वहां से निकल जाती हैं।जाते-जाते रिया फोटोग्राफर्स से कहती हैं कि उनका पीछा वे लोग न करें।