Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurकुसुम तिवारी का डोर टू डोर सम्पर्क

कुसुम तिवारी का डोर टू डोर सम्पर्क

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी ने जिले में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उम्मीदवार से लेकर जिले के नेता घर-घर जनसंपर्क कर जनता तक पहुंच रहे हैं।

बता दें कि सदर विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व प्रत्याशी कुसुम तिवारी द्वारा लगातार जनसंपर्क का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार शर्मा और राष्ट्रीय प्रचार मंत्री हरिश शर्मा सहित अन्य समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव और मुहल्लों में जनसंपर्क किया।

प्रत्याशी कुसुम तिवारी ने विस क्षेत्र के गोलाघाट, सैय्यदबाड़ा, झुन्नूलाल चौराहा, कलेक्टर घाट, सुभाष नगर, ददरीघाट, कचहरी, नवापुरा, आदर्श बाजार, हुसैनपुर, परमेठ, कुर्था, फाक्सगंज, हाथीखाना सहित अन्य गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी की नीतियों और रीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी हर वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है।

पार्टी की इसी सोच की वजह से मैं पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रही हूं और समर्थन के लिए आपके बीच आई हूं। उन्‍होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह से शून्य है। यदि आप लोगों का समर्थन मिला तो इस विस क्षेत्र में विकास कार्यों का रिकार्ड बनाने का काम करने के साथ ही आपके हर सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ी मिलूंगी।

इस अवसर पर मुकेश कुमार शर्मा, मीरा चौबे, बबिता सिद्दीकी, अखण्ड प्रताप, एंजल, चंचल, रानी गुप्ता, सूरज, रतन, मंटू सहित दर्जनों महिलाएं व पुरूष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular