डा० राजेश शर्मा बने इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

0
362

चार नवनियुक्त पदाधिकारीयों में गाजीपुर को महत्वपूर्ण स्थान, कार्यकर्ताओं में खुशी

दिल्ली । कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपने मातृ संगठनों को प्रभावी बनाने के लिए सक्रिय लोगों को पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर एक तरफ उन्हें सम्मान दे रही है वहीं निर्जीव पड़े मातृ संगठनों में जान ड़ालने की कोशिश कर रही है इसी क्रम में आज बुद्धवार को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) ने चार लोगों को संगठन के महत्वपूर्ण पद की घोषणा की है जिनमें उत्तर प्रदेश से गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के विचार विभाग के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा० राजेश शर्मा को पदोन्नति देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ से आफताब युसुफ मेमन को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा इंटक जिलाध्यक्ष के रुप में अरविन्द गुलाबराव डहाके और सिंगरौली जिलाध्यक्ष के रुप में सौरभ सिंह रघुबंशी का मनोनयन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here