वाराणसी। स्थानीय मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में ‘काशी बौद्धिक मंच’ के तत्वावधान में आज रविवार को बुद्धिजीवियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी मनोवैज्ञानिक डॉ.राजेश शर्मा को सरस्वती सम्मान से नवाजा गया।
बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय राय रहे। इनके अतिरिक्त पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,श्रीमती गुर वचन कौर विशेष रुप से उपस्थित थे । अध्यक्षता बीएचयू के प्रो.आर.पी.पाठक ने की। कार्यक्रम में प्रो. मल्लिकार्जुन जोशी,श्रीमती प्रतिभा यादव के अतिरिक्त वाराणसी के सैकड़ों विद्वतजन उपस्थित थे।