Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeauraiyaपियलें शराब,गांजा,ताड़ी ...

पियलें शराब,गांजा,ताड़ी …

स्टेशन मास्टर शराब नशे की हालत में भूले ड्यूटी, दिल्ली हावड़ा रूट डेढ़ घंटे रहा बाधित

कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता)। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रात्रि में 12 बजे शराब पीकर कर दूसरी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे सहायक स्टेशन मास्टर अनिरुद्ध कुमार रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में अपनी ड्यूटी करना भूल गए। नशे में होने के पर स्टेशन मास्टर को नीद आ गई। जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। रेलवे स्टाफ में अफरातफरी मच गई। कई एक्सप्रेस गाड़िया जहां की तहाँ खड़ी हो गई डेढ़ घण्टे तक रेलवे रूट बाधित हो गया। ट्रेनों के संचालन रुकने से मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित 5 मालगाड़िया फफूंद व झिझक रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी हो गई। फिर रात्रि 2 बजे के बाद रेल रूट सामान्य हो सका।रेलवे कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर आनन फानन में जानकारी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक विश्वभर दयाल पांडेय ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। जिससे स्टेशन अधीक्षक ने आनन फानन ड्यूटी का चार्ज लिया। सुबह मौके पर फफूंद स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह व कंचौसी स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी आरपीएफ फफूंद को दी। मौके पर पहुँची आरपीएफ फफूंद व कंचौसी रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी को भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस से डीटीएम टुंडला मेडिकल के लिए भेजा गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज शराब के नशे में ड्यूटी करने पर स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular