मानव सेवा समिति की साध्वी पार्वती बाई द्वारा गरीब जरूरत मंदो को आवश्यक सामग्री वितरित
कानपुर( अभिषेक कुमार)।मानव सेवा समिति के तत्वावधान में साध्वी पार्वती बाई ने नशा मुक्ति केंद्र जरीब चौकी कानपुर में गरीब जरूरत मंदो को आवश्यक सामग्री वितरण की गयी।
इस मौके पर विधान सभा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का स्वागत किया गया। सुरेश अवस्थी ने मानव सेवा समिति के बारे में बताया और नशा मुक्त कराने की बात की। नशा करने से मानव के अंदर दुर्गुण आते है। सभी मानव लोगो से नशीले पदार्थो का सेवन न करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: कार्यकाल खतम हो रहा संबध नहीं: ब्लाक प्रमुख
इस दौरान उमाशंकर तिवारी (अध्यक्ष) ,संजय सक्सेना (महामंत्री) वरिष्ठ पत्रकार,अंकुर गुप्ता, ,सारांश कनौजिया,आफताब अंसारी,जैद अंसारी, मंटू अंसारी, राकेश गुप्ता,संदीप कुमार,आदि पत्रकार गण मौजूद रहे ।