Sunday, June 4, 2023
spot_img
HomeBiharBairiaरात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने 386 बोतल देसी...

रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने 386 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल कीजप्त , आरोपी फरार

मखन कुमार की रिपोर्ट

बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार के रात्री डुमरिया गांव के सारेह में रात्रि में छापामारी कर 386 बोतल देशी व विदेशी शराब बरामद किया है । इसके साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है । जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की कोईरपट्टी घाट के रास्ते दियारा से भारी मात्रा में शराब का खेप लेकर कारोबारी आ रहे हैं । त्वरीत कार्रवाई करते हुए । पुलिस ने जाल बिछाकर डुमरिया गांव के सरेह से रात्रि में छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा मे शराब बरामद किया गया वही शराब कारोबारी पुलिस को देख बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए । साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जप्त की गयी है ।वही बरामद शराब में बंटी बबली देसी शराब 200ml का 135 बोतल , 180ml के एट पीएम के 84 बोतल ,180ml का 114 बोतल रोयाल एस्टैग ,750ml का 5 बोतल स्पेशल ब्लू, 180ml का 48 बोतल शराब बरामद कीया गया है । वही होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका नंबर up 57 w 0048 वही दुसरा BR 28 k 2177 को बरामद की गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular