गाजीपुर / राज्य कर (जीएसटी) ऑफिस में राज्य कर अधिकारी दीपक सिंह स्थानांतरण लखनऊ,अतुल कुमार यादव का स्थानांतरण हाथरस होने पर एक विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें गाजीपुर जिले के तमाम व्यापारी और अधिवक्ताओं में काफी दुख का माहौल रहा, व्यापारी का कहना था कि इनके कार्य करने की शैली बहुत ही अलग है। काफी मृदुल,शालीनता तरीके से बात करते है। इस मौके पर सहायक आयुक्त डॉक्टर सतीश सिंह, राजेश ओझा,प्रभात सिंह,सुनील सिंह,राहुल ,शशिकांत, शम्बू, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।।
राज्य कर विभाग में भावभीनी विदाई समारोह संपन
RELATED ARTICLES