Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomePurvanchalGhazipurजनपदीय पत्रकारिता के एक स्तंभ का अंत

जनपदीय पत्रकारिता के एक स्तंभ का अंत

गाजीपुर । ताजपुर डेहमा निवासी वयोवृद्ध पत्रकार शंभू नाथ भट्ट कि आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी मौत के बाद परिवार सहित पत्रकारिता जगत के लोगों में शोक छा गया। इनकी अवस्था लगभग 104 वर्ष की थी।। बताया जाता है कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर डेहमा निवासी वयोवृद्ध पत्रकार शंभू नाथ भट्ट शनिवार की सुबह लगभग दस बजे लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। उनकी मौत से पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों में शोक छा गया। शंभू नाथ भट्ट अपनी पत्रकारिता आज अखबार से शुरू किए थे। उसके बाद वे दैनिक जागरण में लंबे समय तक अपना योगदान दिया। इसके अलावा वे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सक्रिय मेंबर भी थे।

इनके निधन पर शोक जताने वालों में वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर दुबे, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल यादव, पद्माकर पांडेय आशुतोष राय, ओम प्रकाश पांडेय, विकास राय, अनिल सिंह, यशवंत सिंह, रितेश राय, घनश्याम वर्मा, इफ्तिखार अंसारी, सुनील सिंह, इंद्रसेन कुमार, बृजानंद तिवारी, विजय शंकर तिवारी, अविनाश प्रधान, राजकमल,अजय राय ‘बब्लू’ शिवकुमार, अनिल उपाध्याय,प्रदीप उपाध्याय सहित सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि भट्ट जी बहुत ही मिलनसार और व्यवहार कुशल ब्यक्तित्व वाले थे ।उनके निधन से हमने एक कुशल पत्रकार व स्तम्भ खो दिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular