डोजियर विमान लेडिंग के वक़्त इंजन फेल

0
541

संवाददाता सूरज सिंह

कानपुर से बड़ी खबर चकेरी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय बाई ओर का इंजन फेल होने के कारण टक्कर लगने से विमान में लगी भीषण आग जहां एक बड़ा हादसा होने से टला हम आपको बता दें कि पूरा मामला कानपुर चकेरी थाना के अंतर्गत का है विमान चेन्नई से कानपुर आया था।‌

चकेरी एयरपोर्ट निदेशक बीके झा के मुताबिक, चेन्नई से कानपुर आ रहे डोजियर विमान की लैंडिंग के समय उसका बायां इंजन फेल हो गया। इसके बाद विमान असंतुलित होकर रनवे के किनारे चलता चला गया और लोहे की वस्तु से टकराकर रुक गया। विमान में आग भी लग गई। इसके बाद विमान में सवार पायलट और वायुसेना के जवानों ने निकलकर अपनी जान बचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here