गाजीपुर।आज दिनांक २४ दिसंबर मंगलवार को रेवतीपुर स्थित बी एस डी पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अरविंद यादव (जिला क्रीड़ा अधिकारी) एवं अरुण राय झल्लन द्वारा किया गया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, पुस्तक मेला, आर्ट गैलरी एवं फूड फेयर का आयोजन किया गया था। मेले में बच्चों द्वारा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित आदि विषयों के मॉडल का शानदार प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने आर्ट गैलरी में एक से बढ़कर एक चित्रों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । मेले में बच्चे बच्चियों ने विभिन्न खाद्य पदार्थों को स्वतः बनाकर एवं विक्री कर के अपने पाक कला तथा व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन कर मेले में चार चांद लगा दिया। इस मेले का समापन भाजपा नेता बी के त्रिवेदी एवं पूर्व प्रमुख मुकेश राय ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा लल्लन सिंह, ओंकार राय अध्यापक, दिनेश राय, हरेराम पाल, अनिल राय,शिवम पाण्डेय ,प्रीतम तिवारी (पत्रकार), प्रमोद राय, राकेश राय एवं तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक बिपिन बिहारी राय ने समस्त आगंतुकों का स्वागत तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज राय एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।