सहकारी समिति पर बकाया होने से आपूर्ति की गई बंद।
दुकानों से महंगें दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान।
भारत प्राइम न्यूज चैनल जिला संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक भाग्यनगर की कंचौसी साधन सहकारी समिति पर खाद का लाखों रुपए बकाया होने की वजह से पिछले करीब अठारह महीनों से यूरिया व डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं की गई है। जिससे किसान मजबूरन फुटकर विक्रेताओं से महंगें दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। कंचौसी क्षेत्र किसान दशरथ कुशवाहा, सुरेश सिंह, जिलेदार, राम बहादुर यादव, मुन्ना तिवारी, सुमन तिवारी, बीरेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, आदि किसानों ने बताया है कि लगभग अठारह महीने पहले समिति के सचिव रूप सिंह की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। इसके बाद से अभी तक कोई भी स्थायी सचिव की नियुक्ति नहीं की गई है। और न ही खाद की आपूर्ति की जा रही है। जिससे किसानों को अपनी फसलों को बुआई के लिए फुटकर विक्रेताओं से महंगें दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। इससे किसानों को फसल पर मिलने वाले मुनाफे पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। वे कई बार जिले के आला अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया है। साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव सनोज कुमार ने बताया है कि पिछले सचिव के कार्यकाल का खाद लाखों रुपए भुगतान अभी तक बकाया होने की वजह से सहकारी समिति की खाद आपूर्ति बंद की गई है। वह किसानों की समस्या को जिले के अधिकारियों को बता चुके हैं। खाद न होने की वजह से वे साधन सहकारी समिति लि. कंचौसी पर नहीं जा रहे हैं।