गाजीपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता और डोभी( मछलीशहर) के पार्टी प्रभारी रिद्धिनाथ पाण्डेय के पिता वरिष्ठ समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यवसायिक सुहवल निवासी पं०दुर्गा प्रसाद पाण्डेय का लगभग सौ वर्ष की अवस्था में निधन को गया है। इनके निधन की सूचना सोशलमीडिया के माध्यम से रिद्दिनाथ पाण्डेय ने दी है। इन दिनों वे वाराणसी में ही रह रहे थे। इनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को वाराणसी में किया जाएगा। दुर्गा प्रसाद पाण्डेय आजीवन कर्म पर विश्वास करने की प्रेरणा देते रहे।इनके निधन की सूचना पाते ही शुभचितंकों,मित्रों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।