Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeauraiya33 केवी मेनलाइन बाक्स फटने से बाधित रही पंद्रह गांव बिजली

33 केवी मेनलाइन बाक्स फटने से बाधित रही पंद्रह गांव बिजली

फाल्ट होने से आए दिन बाधित होती है, बिजली

भारत प्राइम न्यूज चैनल जिला संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश

असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र की सप्लाई गुरुवार दोपहर ग्यारह बजे के बाद ठप्प हो गई। 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से कई गांवों की सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। असेनी फीडर के पास 33 केवी मेनलाइन में फाल्ट होने से जमौली, कंचौसी गांव, चमरौआ, बिनपुरापुर, शाहपुर, दहगांव, ढिकियापुर, घसापुरवा, रोशनपुर, अजमतपुर सहित करीब 15 गांवों की विधुत आपूर्ति घंटों ठप्प रही। जानकारी होने पर विद्युत विभाग के लाइनमैनों ने फाल्ट तलाशना शुरू कर दिया। बिझाई गांव के पास 33 केवी मेनलाइन में लगा बॉक्स स्पार्किंग होने के कारण फट गया। जिससे विधुत आपूर्ति बाधित हो गई। इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया है कि बिझाई गांव में मेनलाइन में लगा बक्सा स्पार्किंग की वजह से जल गया था। फाल्ट को दुरुस्त कर जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular