गाजीपुर। सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के पाँचवे दिन शुक्रवार (दिनांक 19 फरवरी 2021) को राष्ट्रीय सेवा योजना,पी जी कॉलेज की तीनों इकाइयाँ ग्राम गंगा विशुनपुर,प्रसादपुर ए वम कलवता ” सर्व शिक्षा अभियान” विषय के तहत लोगों को जागरुक किया गया।
इस दौरान ‘चलो भविष्य बनाये’ पर जनजागरन नारो- हम सबने यह ठाना-भारत को विश्व गुरु बनाना है, सब पढ़े – सब बढ़े, हम सबका यह नारा है-शिक्षा का अधिकार हमारा है, पूरे देश की यही पुकार- पढ़ा लिखा हो हमारा समाज, एक दो तीन चार- शिक्षा की है जय जय कार इत्यादि के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रसादपुर में स्वयं सेवकों ने छोटे छोटे बच्चो को पेंसिल रबर देकर पढने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही घर घर जाकर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
यह कार्यक्रम डॉ सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ जे के राव एवम एवम डॉ हेमंत कुमार सिंह की देख रेख में चला।