हिसार। आज सिने फ्लिक्स डिजिटल प्रा. लिमिटिड द्वारा बॉलीवुड हिंदी फिल्म शंकरा’ एवं जुनून – ए – इश्क बॉलीवुड हिंदी फिल्म का प्रोमो लॉन्च किया गया | इस अवसर पर निर्माता सुनील कुमार रोहिल्ला ने बताया की उनकी ये दोनों फिल्मे हरियाणा की धरती पर शूट की गयी है | ये फिल्मे दर्शकों का न केवल
मनोरंजन करेगी बल्कि समाज में फैली अनेक कूरितियों पर कुठाराघात भी करेगी |
उन्होंने आगे बताया की बॉलीवुड के कलाकारों के साथ हरियाणा के कलाकारों को
काम करने का मौका भी मिला है | हमारा प्रयास है कि हरियाणा में फिल्म उधोग को बढ़ावा मिले | फिल्म उधोग भी अन्य उधोगों की तरह रोजगार के नये अवसर पैदा करती है |हरियाणा सरकार को चाहिए अपनी फिल्म निति को जल्द से जल्द लागू करें ताकि फिल्म निर्माता को बढ़ावा मिले | इस अवसर पर निर्देशक एवं हीरो – आशु मलिक, मुंबई से. पधारी प्रियंका सिंह ( जो की फिल्म की हेरोइन भी है ), अनिल जुगनी, विनय वत्स, सोनिया बजाज, एक्शन डायरेक्टर गजराज सिंह, विक्रांत धमीजा, आदि अनेक लोग मौजूद थे |