खजुरी में आग,समान खाक

0
155

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के पूरब मोहल्ला में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में दो रिहायशी झोपड़ियां, बाइक सहित हजारों का गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ़ गया।


मालूम हो कि क्षेत्र के खजुरी गांव के पूरब मोहल्ला निवासी केशव कुशवाहा का परिवार रोज की तरह शुक्रवार की रात भी खाना खाकर रिहायशी झोपड़ी में सो गया। मध्य रात अज्ञात कारण से झोपड़ी में आग लग गई। परिवार के लोग किसी तरह से जान बचाकर बाहर भागे और आग-आग का शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी घरों से निकलकर मौके पर पहुंच गए। जब तक लोग आग बुझाने प्रारंभ करते, तब तक आग ने दूसरी झोपड़ी में भी जद में ले लिया। काशी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग की इस घटना में मोटर साइकिल, डीजल मशीन, भूसा, कुर्सी, अटैची में रखा एक हजार नकदी, कपड़ा, अनाज सहित गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सबकुछ जल जाने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने स्थिति का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here