चमोली में जलप्रलय, उत्तराखण्ड- यूपी एलर्ट

0
189

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ की स्थिति पर रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बात की और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कुछ टीम दिल्ली से एयरलिफ्ट के जरिये उत्तराखंड भेजी जा रही है।

वहीं NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा, ‘ग्लेशियर फटने की रिपोर्ट आई और उसके बाद देहरादून से हमारी टीम रवाना हुई।अभी तक एनडीआरएफ की पांच टीम भेजने का आदेश दिया गया है, जिनमें से 3 एयरलिफ्ट हो चुकी हैं।

इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आईटीबीपी के महानिदेशक और एनडीआरएफ के महानिदेशक से बात की है.’ उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. एनडीआाएफ की टीम बचाव कार्य के लिए निकल गई हैं. देवभूमि को हरसंभव मदद दी जाएगी।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को कहा कि वह उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं और बचाव एवं राहत अभियान को लेकर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here