गाजीपुर। बिरनो थाना अन्तर्गत मुहम्मदपुर करसाही स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सूर्य नारायण पांडेय आज्ञा जी स्मारक जनता विद्यालय की चहारदीवारी व मुख्य गेट आज रविवार को दंबगों ने ध्वस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आज दोपहर दर्जनों दबंग लोग जेसीबी लेकर आये और सीधे दीवार गिराने लगे। जानकारी होने पर विद्यालय व्यवस्थापक मौके पर आये,इससे पहले दीवार ढाह दी गयी। मालूम हो कि विद्यालय का निर्माण 1992 में हुआ था और मान्यता भी मिल गई थी। आरोप है कि उक्त दीवार गिराने में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रमाशंकर राजभर का हाथ है।
भाजपा के सरकार मे बसपा के पूर्व मंत्री की दबंगई
By एडिटर
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES