जनपद के लोकप्रिय मल्टीप्लेक्स छविगृह एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी में शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज में सुदृढ़ व शिक्षित बनाने में अग्रिणी भूमिका निभाने वाले सेंट मैरी , जी माउंट लीटेरा, सरस्वती विद्या मंदिर, एवं आर्यन पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के सम्मान में कार्तिकेय 2 फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया जायेगा |

फिल्म प्रदर्शन के पूर्व शिक्षकगणों का गुलाब दे कर स्वागत किया गया | फिल्म के दौरान सभी अतिथिगड़ को शीतल पेय व अल्पाहार दिया गया | कोविड वैश्विक महामारी के बाद यह पहल की गयी | सुहासिनी सिनेमा के स्वामी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एनवाई सिनेमाज़ समाज के हर वर्ग हर फ़ेस्टिवल को उत्साह से मनाती रहती है व इस तरह के आयोजन करती रहती है | वर्ष 2018 से ही एनवाई ग्रुप के Ceo व opraition team निरंतर प्रयासरत रहते है कि महिला दिवस आदि अवसरों पर महिलाओं का सम्मान व चिकित्सा शिविर का आयोजन होता रहे | विगत दो वर्षो में कोविड वैश्विक महामारी के दौरान इन सारी गतिविधियों को रोक दिया गया था | एक बार पुनः एनवाई सिनेमाज़ ने समाज के सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | सिनेमा प्रबन्धक लवकुश शुक्ला ने बताया कि आज के आयोजन से उनकी पूरी टीम गर्व की अनुभूति कर रही है |



