Tuesday, March 28, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurके यू एन कांवेन्ट स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

के यू एन कांवेन्ट स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

कासिमाबाद /गाज़ीपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 14 अगस्त को जनपद के डाही में निःशुल्क स्वाथ्य शिविर व व चाइल्ड एक्टिविटी का कार्यक्रम आधुनिक जनता सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को संचालित करने में मुख्य रूप से केयूएन आदर्श कान्वेंट स्कूल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में जोड़ो के दर्द, गठिया, शारीरिक दुर्बलता, बुखार, हृदय रोग, हड्डी संबंधित मरीज आये जिन्हें निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में बीपी व शुगर व की निःशुल्क जांच भी की गयी। साथ ही लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

एके हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर के डॉ अवनीश कुमार मिश्रा ने हड्डी संबंधित रोगियों देखा और सलाह दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण भी श्री लोगों की तरह जीवनशैली अपना रहे हैं जिससे उन्हें हड्डी और जोड़ों से संबंधित विमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ0 एस0 के0 सिंह चर्मरोग विशेषज्ञ ने स्किन संबंधित रोगियों को देखा। दाद, खाज व खुजली के मरीजों को भी सलाह व दवाएं निःशुल्क दी गई।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान सोनी कुशवाहा व प्रियांशी शर्मा , संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पंकज कुमार व विवेक कुमार और तृतीय स्थान जूही यादव व नम्रता मौर्या ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीबी तिवारी, अमरदीप सिंह, अमरजीत यादव, प्रधानाचार्य रामदरश पाल, रामकृत बिंद, रोहित चौबे, अरुणेंद्र पाण्डेय, सुरेंद्र, भरत लाल यादव, दीपन राम, अमरनाथ पाण्डेय, दिनेश राम, रवि गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, दयाशंकर सिंह, सिंघासन उपाध्याय, ओंकार नाथ पाण्डेय, रामकृत बिंद, राकेश सिंह सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार, राजू पाण्डेय व अन्य लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular