कंचौसी/औरैया( विपिन कुमार)। सहार ब्लाक के गांव घसा का पुरवा प्राथमिक विद्यालय परिसर मे आज रविवार को आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय कंचौसी की प्रभारी डॉक्टर आरती शर्मा की देख रेख में गांव के साथ साथ सूखमपुर मजरा, मडैया, ढिकियापुर के पुरुष महिला सहित कुल साठ से अधिक मरीजो को चैक के बाद खासी जुकाम बुखार पेट की बीमारियो के साथ साथ घुटनो के दर्द चरम रोग एवम आखो की मर्ज से सम्बंधित जडी बूटियो द्वारा तैयार दवाई शीरप चूर्ण गोली एवम मलहम आदि का नि शुल्क बितरण किया गया।
यह भी पढ़ें: Co-WIN के जरिये होगा टीकाकरण
डा० शर्मा ने कहा कि लाभ होने पर पन्द्रह दिन बाद फिर से दिखाने के लिए कहा। डा० आरती ने बताया कि लोग को अंग्रेजी दवाई की जगह आयुर्वेदिक इलाज को अधिक से अधिक अपनाये यह सस्ता है और इससे कोई साइड इफेक्ट नही है यह इलाज थोडा लंबा चलता है जो कोरोना जैसी महामारी मे लाभदायक सिद्ध हुआ है इस अवसर पर यूनानी केन्द्र के अतुल कुमार पंकज तिवारी धर्मेन्द्र सिह आदि शामिल थे|