Friday, February 14, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurतंत्र पर गण ने फहराया तिरंगा

तंत्र पर गण ने फहराया तिरंगा

सुल्तानपुर में गणतंत्र दिवस पर नेक पहल

गाजीपुर। 72 वें गणतंत्र दिवस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट, सुल्तानपुर मेंध्वजारोहण किया गया ।ध्वजारोहण डोम समुदाय की रेशमा देवी ने किया ।रेशमा देवी ने जीवन में कभी किसी राष्ट्रीय पर्व में भाग नहीं लिया था ।ध्वजारोहण स्थल पर पूजन करते हुए रेशमा देवी भावुक हो गईं ।
ध्वजारोहण के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल हुए समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता डा अविनाश प्रधान ने कहा कि आज हम जिन अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं वह संविधान की देन है ।इसी संविधान को 26 जनवरी 1950को लागू किया गया था ।संविधान ने हमें समानता,जीवन,न्याय, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया ।संविधान पर यदि खतरा आए तो हमें उसे बचाने के लिए लड़ने को तैयार रहना चाहिए ।मां गंगा को साफ रखना और पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है । पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल पर आने वाले शवयात्रियों को को तकलीफ न हो इसका ख्याल रखना है ।उनसे आग्रह करना होगा कि जल प्रवाह न करते हुए अंत्येष्टि शव को जला कर करें ।
भारत सरकार द्वारा बनारस के डोमराजा रहे जगदीश चौधरी को पद्मश्री से सम्मानित करने पर डोम समुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम के पहले सफाई अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम में आशिक डोम, अरविंद प्रधान, बिरजू डोम, संतोष प्रधान, संजय डोम, अरविंद यादव, ओमप्रकाश डोम, सतीश दास,गोविंदा डोम, बैरागी, बबलू डोम, रविन्द्र पासवान आदि मौजूद थे ।संचालन सुनील प्रधान लालू ने किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login