गंगा पुल : जनता की जीत या प्रशासन हार!

0
166

फिलहाल केवल दो पहिया वाहन चलेंगे

पक्का पुल मतलब वीर अब्दुल हमीद सेतु पर अवैध ओवरलोड़ वाहन रोक पाने में विफल जिला प्रशासन के गले की फांस बन गया है। विकल्प के लिए दोनों तरफ अब हाइटगेट बैरकेटिंग की जा रही है जिससे छोटे वाहन तो गुजर सकेगें लेकिन बड़े वाहन स्वत:ही रुक जाएगें। इसके लगने से प्रशासन के सामने जो चुनौती आएगी उसे किस तरह निपटेगी वह भविष्य के गर्भ में है। तात्कालिक रूप से जिला प्रशासन ने सभी चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दिया है।

पिछले तीन- चार साल से यह पुल बार-बार क्षतिग्रस्त हो जा रहा है जिसका कारण अवैध ओवरलोड़ वाहन चलना माना जाता रहा है।इस समस्या से परेशान होकर क्षेत्रीय ग्रामीण गत दो माह से आन्दोलनरत हैं जिसकी बागडोर युवा बसपा नेता आशुतोष मिश्र के हाथ में रहा। आशुतोष इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों के प्रतिष्ठा से जोड़कर मुहिम चलाया। इस मुहिम में ‘भारत प्राइम’ भी लगातार साथ रहा। इस समस्या के आलोक में लगातार खबरें आप तक पहुंचाते रहे। कालूपुर से लेकर रजागंज पुलिस चौकी तक क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ पदयात्रा निकाली गयी। जिले के आला अधिकारियों सहित थाना प्रभारी तक को जगाने का काम किया। आला अधिकारी भी समस्या से आजीज आ गये थे। सुहवल थाना में तैनात पुलिसकर्मी हो या रजागंज पुलिस चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर करना हो , प्रशासन बहुत कोशिश कर रहा था। उधर जिला प्रशासन अपने ही कर्मियों को दंड़ित कर नाराजगी मोल रहा था बावजूद इसके इस समस्या का निदान नहीं मिल रहा था।

वीर अब्दुल हमीद सेतु पर बैरकेटिंग के लिए खोदा जा रहा गड्ढा ।

अंततः प्रशासन अब इसे बैरकेटिंग कर बड़े वाहनों को पुरी तरह प्रतिबंधित करने के जुगत में है। इसी क्रम में कल देर शाम से ही पुल के दोनों छोर पर गड्ढा खुदाई का काम चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here