Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomebharatBiharबिहार के विभिन्न जिलों में गंगा महासभा की इकाइयों का होगा गठन...

बिहार के विभिन्न जिलों में गंगा महासभा की इकाइयों का होगा गठन : धर्म चन्द्र पोद्दार

वाराणसी । गंगा महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय वाराणसी में सम्पन्न हुई । इस बैठक में जमशेदपुर से सम्मिलित हुए गंगा महासभा , बिहार-झारखंड के उपाध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने भी अपने विचार रखे । श्री पोद्दार ने कहा कि गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि गंगा को विभिन्न रूपों से गंदा न किया जाए ।
इसमें कोई भी कचरा आदि न फेंका जाए । ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानून तो बना है लेकिन उसका अनुपालन ठीक से नहीं हो पा रहा है । अतः इस पर कड़ाई से अनुपालन हो , इस पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है ।
श्री पोद्दार ने बताया कि आगामी अप्रैल के बाद वे झारखंड के स्थान-स्थान का दौरा करके वहां सशक्त कमेटी बनायेगे । इनमें रांची , जमशेदपुर , राजमहल और साहिबगंज के नाम सम्मिलित है ।
बिहार के भी कुछ जिलों का दौरा किया जा सकेगा ।इसी प्रकार अन्य राज्यो के लोग भी विशेष कर गंगा किनारे के जिलों में दौरा कर कमेटियों का गठन करेंगे । श्री पोद्दार ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 , 6 एवं 7 नवम्बर 2021 को वाराणसी में तीन दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन किया जाएगा । यह भी निर्णय लिया गया कि गंगा महासभा भारतीय जनों को निशुल्क गंगाजल पूरे देश मे उपलब्ध कराएगी । यह जानकारी गंगा महासभा , बिहार-झारखंड के उपाध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने वाराणसी से फोन पर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular