फतेहाबाद। (टोहाना)
सभी विभाग आपसी तालमेल और समन्वय बनाकर विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। विभाग अपने से संबंधित चल रही विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा करें। विभाग द्वारा भविष्य में करवाए जाने वाले विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव भी सरकार को भेजें। यह निर्देश टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने गांव बिढ़ाईखेड़ा में विभागों की समन्वय बैठक में अधिकारियों को दिए। विधायक देवेंद्र बबली ने गांवों और शहरी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग और शहरी स्थानीय विभाग को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि जलभराव की स्थिति कहीं पैदा न होने दें। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में चल रही सडक़ निर्माण के कार्यों में तेजी लाए। जहां मुरम्मत का कार्य किया जाना है, उसे जल्द से जल्द करें ताकि किसानों को मंडियों में फसल लाने में किसी प्रकार की यातायात परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जाए। सभी विभाग विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का विशेष ख्याल रखें। समय पर विकास कार्य पूर्ण करवाए जाए। विधायक ने कहा कि विभाग भविष्य में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजे ताकि सरकार से मंजूरी ली जा सके। जिन विकास कार्यों को पूरा कर लिया गया है, उसकी रिपोर्ट भी विभाग भेजें। उन्होंने विभिन्न गांवों में करवाए जा रहे लाल डोरा के सर्वे को हिदायतानुसार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाल डोरा के तहत सर्वे हो चुके गांवों में लाभार्थियों को उनका मालिकाना हक/रजिस्ट्री भी दी जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयत, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला, मुनीश शर्मा, नगरपरिषद ईओ सतीश गर्ग, सचिव महावीर, एसडीओ अमित सिंह, मंदीप, दलविंद्र, रामपाल मोर, जेई हवा सिंह, मनोज, विनोद बबली, मनोज बबली, राधे बिश्रोई, निशांत कामरा आदि मौजूद रहे।