कंचौसी में चल रहा किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन का 37वां दिन भी जारी रहा
कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता) । कृषि कानूनों की वापसी में सरकार की अड़ंगेबाजी को लेकर किसानों ने भी आंदोलन की रणनीति बदल दी है जिले के किसान बारी-बारी से दिल्ली जाकर किसान आंदोलन में सहभागिता करते रहेंगे और गांव गांव में चौपाल नुक्कड़ बैठकों का क्रम भी जारी रहेगा उधर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अमाशंकर राजपूत के नेतृत्व में जनपद के किसानों का एक जत्था गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को पहुंच गया।
मौलिक अधिकार रक्षा मिशन के संस्थापक सदस्य गिरीश सिकरवार ने बताया कि केंद्र सरकार के रवैए के कारण किसान आंदोलन को लंबा खींचने के आसार हैं दिल्ली किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए जनपद के किसान भी बारी-बारी से दिल्ली जाएंगे संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम जनपद के जिलों का एक जत्था भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष अमाशंकर राजपूत के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच गया है जिला अध्यक्ष के अलावा किसान संगठन के जिला सदस्य गंगा प्रसाद राजपूत व बिधूना तहसील अध्यक्ष गुड्डी वर्मा भी तमाम महिलाओं के साथ दिल्ली पहुंच गई हैं।
इधर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में 37 वें दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस मौके पर अजय कुमार पूर्व प्रधान, महेश चंद,भयंकर, धीरेंद्र बाबू,अमित सिंह, बलराम सिंह यादव,शिव नारायण गौतम,आदर्श कुमार कश्यप,सुखराम सिंह, विद्याराम सहित सैकड़ों किसान धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहे।