उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चले अंडर 16 के अंतर जनपद ट्रायल का चौथा मैच गाजीपुर और देवरिया के बीच खेला गया | मैच के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत मुख्य चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं विभोर दुबे के साथ मिलकर पिच का मुयायना कर दोनों टीमों के कप्तान को खेल के सभी नियमों के बारे में बताया गया | आज के मैच का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 06:00 बजे था | टॉस प्रातः 07:10 बजे कराकर ठीक 07:40 बजे मैच शुरू किया गया |
आज के पहले ट्रायल मैच में गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम 118 रन बनाया | गाजीपुर के सचिन तथा दिव्यांशु पाण्डेय ने 4-4 विकेट लिया | देवरिया के तरफ से आशीष चौहान ने 3 विकेट लिया | मैच के दूसरी पारी में देवरिया की टीम ने अनमोल कुमार के 55 तथा गुडनेश सहनी के 51 रनों की बदौलत 242 रन बनायीं | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं विभोर दुबे सहित स्कोरर आशुतोष बाजपेयी मैदान पर उपस्थित थे |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि आज सुबह बारिश के कारण आज का मैच एक घंटा विलम्ब से शुरू हुआ तथा कल अंडर 16 का पांचवां और अंतिम मैच देवरिया और बलिया के बीच खेला जायेगा |
इस अवसर पर उ०प्र० के अधिकृत अधिकारियों व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह, संजय राय, रंजन सिंह, रोहित जयसवाल, राशिद अहमद, शहंशाह खान, नरेन्द्र, संतोष पाठक, मो० सकील, अश्वनी राय सहित वालंटियर के रूप में पियूष, आयुष यादव, आयुष्मान, प्रिंस, शिवम्, जुबेर, आशीष रावत, मनीष, आकाश, संजय, हरेराम, हिमांशु, कुलदीप उपस्थित थे |