जनपद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने आज जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जनपद के सभी पुलिस चौकियों को CUG नंबर प्रदान किया है। पहले किसी भी पुलिस चौकी प्रभारी के पास स्थायी मोबाइल नंबर होता था जिससे आम जनता का सीधे संपर्क चौकी प्रभारी से नहीं हो पाता था । चौकी प्रभारियों को CUG नम्बर प्रदान किए जाने से जनता के शिकायतों का त्वरित निस्तारण चौकी स्तर पर ही संभव हो सकेगा और आम जनता को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर थाने जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। उक्त स्थायी CUG मोबाइल नंबर स्थानीय चौकियों के दृश्य स्थान पर मुद्रित किया जाएगा। जनपद के सभी पुलिस चौकियों के स्थायी CUG नम्बर निम्नलिखित हैं।