Friday, February 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurअंतर मंडलीय (प्रयागराज ज़ोन) ट्रायल में गाजीपुर का दबदबा बरक़रार, गाजीपुर अपराजेय।

अंतर मंडलीय (प्रयागराज ज़ोन) ट्रायल में गाजीपुर का दबदबा बरक़रार, गाजीपुर अपराजेय।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रयागराज में हाल ही में सम्पन्न हुए अंतर मंडलीय ट्रायल श्रृंखला में गाजीपुर मंडल (यथा – गाजीपुर, बलिया, मऊ, आज़मगढ़ एवं देवरिया जनपद) के खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन के सामने विपक्षी टीम टिक नहीं पायी | उन्होंने बताया कि पिछले दिनों संपन्न हुए अंडर 19 आयु वर्ग में गाजीपुर की टीम ने गोरखपुर टीम पर सम्मानजनक जीत हासिल की थी जबकि वाराणसी मंडल के हाथों बहुत ही छोटे से अन्तराल से गाजीपुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

अंडर 16 वर्ग के खिलाड़ियो ने भी अंडर 19 के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए प्रयागराज के डी.ए.वी. कॉलेज ग्राउंड में 11 सितम्बर को गोरखपुर मंडल की टीम को परास्त किया | इस मैच में टॉस जीतकर गोरखपुर मंडल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया | किन्तु गाजीपुर मंडल के गेंदबाजों ने नपी-तुली गेंदबाजी करते हुए गोरखपुर मंडल की टीम को मात्र 89 रनों के स्कोर पर समेट दिया | गाजीपुर मंडल के गेंदबाजों का साथ देते हुए बल्लेबाजों ने भी निर्धारित ओवेरों में 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया | इसी क्रम में अगले ही दिन 12 सितम्बर को प्रयागराज के डी.ए.वी. कॉलेज ग्राउंड में गाजीपुर मंडल ने वाराणसी मंडल को 103 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी | टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वाराणसी मंडल की टीम को गाजीपुर के गेंदबाजों ने 105 रनों के स्कोर पर समेट दिया | जवाब में गाजीपुर के बल्लेबाजों ने निर्धारित ओवेरों में 208 रन बनाकर मैच पर अपना वर्चस्व कायम किया | संपूर्ण श्रृंखला के दौरान गाजीपुर मंडल के नपी-तुली घातक गेंदबाजी तथा बेहतर सुझबुझ व तालमेल के साथ किये गए बल्लेबाजी के सामने विपक्षी टीम टिक नहीं पायी | अंडर 16 वर्ग अंतर मंडलीय ट्रायल श्रृंखला में गाजीपुर मंडल के अभिषेक विश्वकर्मा , युवराज सिंह, आदित्य यादव, प्रखर उपाध्याय, अम्बुज यादव, सूर्यांश, अभिनव कुमार व अभिषेक यादव ने बेहतर खेलते हुए अपना जलवा दिखाया ।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य एवं गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने अंडर 16 वर्ग अंतर मंडलीय ट्रायल श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभिषेक विश्वकर्मा , युवराज सिंह, आदित्य यादव, प्रखर उपाध्याय, अम्बुज यादव, सूर्यांश, अभिनव कुमार व अभिषेक यादव सहित सभी खिलाडियों को शुभाशीष के साथ बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी | उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गाजीपुर मंडल के खिलाडियों का बेहतर खेल कौशल देखने को मिलेगा साथ ही गाजीपुर मंडल के खिलाडियों के कौशक को किसी भी कोण से नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है | उन्होंने बताया कि आगामी 13 व 14 सितम्बर को होनेवाले अंडर 19 (पुरुष) का ट्रायल खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है | अधिकारिक सूचना के अनुसार अब यह अंडर 19 (पुरुष) का ट्रायल आगामी 17 तथा 18 सितम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login