Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurबॉलीवुड में तहलका मचाने वाले गाज़ीपुर के लाल को किया गया सम्मानित...

बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले गाज़ीपुर के लाल को किया गया सम्मानित ।

गाजीपुर: आज जनपद ग़ाज़ीपुर के कचहरी रोड रेलवे ट्रेनिंग कैंपस स्थित रेस्टोरेंट स्पाइसी बाईट में मशहूर बॉलीवुड एक्टर यश अजय सिंह जिन्होंने दबंग-3 (सीबीआई), भुज (मेजर) किरदार निभाया एवं वेब सीरीज़ में भी छाप छोड़ी जिसमे मुख्य रूप से गर्मी वेबसीरीज़ में उनके द्वारा निभाया गया कैरेक्टर डॉ० शिवलाल बहुत मशहूर रहा, अभी हाल ही में जिओ सिनेमा पर रिलीज़ हुई फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में भी अहम किरदार निभाया है, आज उनसे मुलाक़ात हुई बहुत सभ्य और सरल इंसान है, ज़मीन से जुड़े व्यक्ति है अपने सफ़र के बारे में बताया वो इण्डियन नेवी में कार्यरत थे 14 अगस्त वर्ष 2013 में एक घटना घटी मुंबई में जब रुस में निर्मित सिंधुरक्षक पनडुब्बी में आधी रात को ब्लास्ट के साथ आग लग गई जिसमें 18 सैनिक सवार थे उनमे से 16 सैनिक शहीद हो गए, 2 सैनिक ही बचे उनमें से एक आप भी थे, वो घटना उस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी ।



अपने कार्यकाल से रिटायर होकर आपने फ़िल्मों का रुख़ किया और छा गये इस ख़ास मुलाक़ात के लिए ख़ास धन्यवाद संजीव भाई का जिन्होंने ऐसी हस्ती से मिलवाया कुल मिला कर 5 घंटे कब कट गये पता ही नहीं चला ! उनसे बात करने पर भविष्य में आने वाली फिल्मों पर पूछने पर बताया कि राम जन्मभूमि एवं अन्य बहुत सी फिल्मों पर काम चल रहा है।



इसी क्रम में ज़िले का मान बढ़ाने के लिए उ० प्र० अपराध निरोधक समिति गाज़ीपुर द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular