गोनहा प्रधान रामबचन ने रखी आधारशिला।

कासिमाबाद के ग्राम पंचायत सागापाली दयाल सिंह मे मौजा गोनहा मे प्राईमरी पाठशाला की आधारशिला प्रधान रामबचन द्वारा रखी गई।पूजा अर्चना के बाद ग्राम प्रधान ने गांव के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए बताया कि हमारे द्वारा गांव के विकास के लिए शासन व ग्रामवासियों के सहयोग से नाली, खडंजा, रास्ता, प्रधानमंत्री आवास एवं जल संसाधन तक सारे कार्य कराये जा रहे हैं जिसमें बाराचवर ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर रामकरन विंद का सहयोग प्रशंसनीय है भविष्य में भी ऐसे अनेक सामाजिक कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे सागापाली दयाल सिंह व गोनहा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाय।इस मौके पर राब्रत विंद कालीचरण विंद रविंदर विंद कन्ता विंद शेरबहादुर विंद मुन्ना विंद कृष्णा नंद विंद छन्नूलाल विंद,राम बदन,सनोज अच्छेलाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here