Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurनंदगंज पुलिस का गुडवर्क,पुरस्कृत

नंदगंज पुलिस का गुडवर्क,पुरस्कृत

गाजीपुर। जनपद की नंदगंज पुलिस आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है वही लगभग आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में चालान कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व स्वाट टीम को पुलिस अधीक्षक ने नगद राशि देकर पुरस्कृत किया है। स्वाट टीम एवं नंदगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम को रविवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने मुड़वल गांव में एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान नकली शराब बनाने में लिप्त चार लोगों को दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब के साथ ही उपकरण आदि बरामद कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाभोड़ किया। सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया से मुखातिब कराया। बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त स्थानीय के साथ ही नकली शराब की सप्लाई ज्यादातर बिहार में करते थे। इनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। इस अवैध कमाई से जो भी सम्पत्ति अर्जित किया है, उसे कुर्क किया जाएगा।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 10 प्लास्टिक के गैलन में करीब 400 लीटर स्प्रिट, 200 एमएल देशी शराब की खाली बोतल, 850 शीशी का ढक्कन, अवैध अपमिश्रित देशी शराब 31 पेटी व खुला 30 शीशी कुल 1425 शीशी प्रत्येक 200 एमएल, क्यूआर कोड 3 बंडल, रैपर 70 पन्ना प्रत्येक पन्ने पर 56 स्टीकर, बोतल शील करने की 4 मशीन, 1 डिग्री मापने का यंत्र, खाली गत्ता 30, जिस पर FOR SELL IN UP अंकित, पानी की दो खाली बोतल, 1 ड्रम प्लास्टिक का, लेमन फ्लेवर एक कांच के बोतल मे करीब 200 एमएल, 2 किलो यूरिया और 1 किलो नौसादर बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर निवासी सतीश यादव, दवोपुर मड़ई निवासी विशाल यादव, मुड़वल निवासी बंशनरायन यादव और यही के सर्वेश यादव शामिल है।

आबकारी अधिनियम के तहत सभी अभियुक्तों का चालान कर दिया गया। एसपी ने बताया कि फरार बृजेश यादव, अंशु यादव सहित इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही सभी पुलिस के फंदे में होंगे। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को पांच हजार का पुरस्कार दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी निरीक्षक और नंदगंद थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई केशव राम यादव, एसआई बृजेश मिश्र. हेड कांस्टेबल रामभवन यादव,हे. कां. रामप्रताप सिंह, हे. कां. अमित सिंह, कां. राणा प्रताप सिंह, कां. विकास श्रीवास्तव, कां. आशुतोश सिंह, कां. संजय प्रसाद, कां. अजय गुप्ता, कां. सूर्यप्रवीण, कां. विवेक कन्नौजिया, कां. देवानंद, कां. शैलेश कुमार, कां. विनय और कांस्टेबल धर्मेन्द्र शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login