स्टेशन अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
(कंचौसी/औरैया)
भारत प्राइम न्यूज संवाददाता विपिन गुप्ता (रिंकू कंचौसी)
स्टेशन अधीक्षक कंचौसी के पद पर कार्यरत शैलेंद्र कुमार का स्थानांतरण उत्तर मध्य रेलवे के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन में हो गया।जिससे कंचौसी रेलवे स्टेशन पर विदाई समारोह आयोजित कर रेलवे स्टाफ और क्षेत्रीय लोगों ने स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि काफी समय से रेलवे स्टेशन कंचौसी में स्टेशन अधीक्षक के पद कार्य करते रहे शैलेंद्र कुमार की सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। रेलवे स्टाफ ने स्टेशन अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमेशा शैलेंद्र जी ने ईमानदारी और समयबद्ध तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हम सभी को नई दिशा दिखाई। वहीं स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार कहा कि कंचौसी के लोगों का बहुत सहयोग मिला। और कंचौसी के पत्रकार-मीडिया बंधुओं के द्वारा स्टेशन की फुट ओवरब्रिज में टीन शेड छावनी, पानी का संकट, साफ सफाई, घटनाएं आदि समस्याओं को उजागर कर हमारी मदद करते हुए हमारी खामियों को हमें अवगत कराया। जिससे कि हमने रेलवे के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। और उसका समाधान कराने का प्रयास किया।
विदाई समारोह में ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह ऋषि, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक सिंह गौर, विद्यालय प्रबंधक अभय गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक रूरा अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक मैथा सुजीत कुमार राय, कंचौसी नवांगतुक स्टेशन अधीक्षक दरबारिक कुमार, पी डब्लू आई संतोष कुमार, रेलवे बुकिंग इंचार्ज राहुल तिवारी, संघ सचिव मुकेश पोरवाल, अनुज अवस्थी, भूरा तिवारी, अभय चौहान ऋशु, हर्षित गुप्ता राधे, अनमोल गुप्ता, राहुल सेंगर, डॉ आर्दश गुप्ता, राधे पोरवाल, विजय गौर कालू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।