Saturday, May 3, 2025
spot_img
Homeghaziabadपौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर सनातन संस्कृति को स्थापित कर रही सरकार...

पौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर सनातन संस्कृति को स्थापित कर रही सरकार : विनोद त्यागी

न्यायालय परिसर में चला सदस्यता अभियान

गाजियाबाद । स्थानीय जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सोमवार को भाजपा के कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ, महानगर के संयोजक एडवोकेट विनोद त्यागी के द्वारा अधिवक्ता साथियों को भाजपा से जोड़ने के लिए विशेष सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में विनोद त्यागी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गवांने वाले माँ भारती के वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य सभी वीर जांबाजों को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही उन्होंने संसद भवन हमलें की बरसी पर सभी शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बोलते हुए विनोद त्यागी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में मोदी-योगी के कुशल नेतृत्व में विकास की आंधी चल रही है, सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए मोदी सरकार “दिव्य काशी-भव्य काशी” के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह ही सदियों से हिंदू धर्म के उपेक्षित रहे विभिन्न स्थलों का जिर्णोद्धार करवाकर प्राचीन पौराणिक स्थलों की रक्षा करने का कार्य कर रही है। त्यागी ने कहा कि आज देश व उत्तर प्रदेश विकास के नितनये कीर्तिमान स्थापित करके दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। विनोद त्यागी ने कहा कि हम सभी अधिवक्ता साथी पूर्व की सरकारों के समय उत्तर प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, वहीं आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बेहतर कानून व्यवस्था होने के चलते बिना किसी भेदभाव के समाज का हर वर्ग पूर्ण रूप से सुरक्षित है और प्रदेश विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसित है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट मुनीश त्यागी ने सदस्यता कैम्प का उद्घाटन किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली काबिलेतारीफ है, सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है, प्रदेश में अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के हौसले योगी सरकार ने पस्त कर दिये हैं।

सदस्यता अभियान के इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट, एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व गेल के निदेशक एडवोकेट संजय कश्यप, गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुंदर त्यागी, कानूनी एवं विधि विषय विभाग की महानगर सह संयोजक धर्मशिला, ओमेश्वर त्यागी, विधि प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक राहुल, सुनील तिवारी, सुनील त्यागी, राहुल त्यागी, अजीत ठाकुर, राहुल शर्मा, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, चंचल अग्रवाल, सचिन गोयल, राजकुमार गौतम, अजय कुमार कश्यप, प्रवीण कुमार, विकास शर्मा, शोभित अग्रवाल, ओम प्रकाश, भजनलाल गौतम, प्रीति, सुधाकर चौधरी, गुलिस्ता सैफी, बिट्टू त्यागी, शंकर दयाल पांडे, निखिल गुप्ता, रवीश त्यागी, सुमित त्यागी, अंशुल रवि, और आयुष कौशिक आदि सम्मानित एडवोकेट साथियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के द्वारा भारी संख्या में अधिवक्ता साथियों को भाजपा का सदस्य बनाया गया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद महानगर के सभी 20 मंडलों के “कानूनी एवं विधि विषय विभाग के संयोजक और सह संयोजक गण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login