*पण्डित शरद त्रिपाठी पूर्व सांसद को भावभीनी श्रद्धांजलि*

गाजीपुर , भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व छात्र नेता निमेष पाण्डेय के आह्वान पर संत कबीर नगर के पूर्व सांसद श्री शरद चन्द्र त्रिपाठी के असामायिक निधन पर बिकास खण्ड सदर गाजीपुर के परिसर में अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई,निमेष पाण्डेय ने स्व शरद त्रिपाठी जी को एक सच्चा समाज सेवी,ओजस्वी वक्ता, एवं जुझारू तेवर का नेता बताया,छात्रनेता विवेकानंद पाण्डेय ने उनके द्वारा दिखाई गई संघर्षपूर्ण राह पर चलने को ही सच्ची श्रद्धांजलि बताया लावारिस के वारिस नाम से बिख्यात श्री कृष्णा नन्द उपाधयाय एवं इस अवसर पर राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे,ग्राम बिकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी,शशि प्रकाश राय,ओम नारायण राय प्रधानाचार्य श्री आदित्य इंटर कॉलेज,अजय गोस्वामी,अधिवक्ता दीपक पाण्डेय,भरत शर्मा,छात्रनेता अभिषेक द्विवेदी, राजू उपाध्याय,अभिषेक तिवारी गोल्डन,परवेज अहमद सहित कई दर्जन लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया,कार्यक्रम के अंत मे दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।