गाजीपुर(15जुलाई)। नगर की प्रमुख सड़क हो या मुहल्ले को जाने वाले मार्ग इन दिनों प्रमुख सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं। पीजी कॉलेज से विकास भवन चौराहे जाने वाला प्रमुख मार्ग पर हाल ही में सड़क बनी और बारिश होने पर यह गड्ढे में तब्दील हो गयी है। जो गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हैं और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं,आज युवा समाजसेवी व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नगरवासियों ने गड्ढे में पौधारोपण कर आईना दिखाने का काम किया है समाजसेवी दीपक उपाध्याय ने बताया कि सड़क गुणवत्ता युक्त नहीं बनी थी जिस वजह से बरसात होने पर सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से पिचरोड बनी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी है और यह विभाग की पोल खोल रही इसपर संबंधित कार्यदायी संस्था पर हम सभी नगरवासी जिलाधिकारी से कारवाई की मांग करते हैं और बता दें कि नगर में सीवर लाइन का काम चलने से आधे से अधिक सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है और कुछ को आधे-अधूरे पाटकर खानापूर्ति कर दी गई है जिससे बरसात के मौसम में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है और समय से काम पूरा न होने से आये दिन लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगरवासियों धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर शशांक उपाध्याय, प्रवीण विश्वकर्मा, प्रवीण पाण्डेय,अभिषेक द्विवेदी, राजदीप रावत,रोहन यादव,रूद्रमणी त्रिपाठी, शैलेश यादव, संतोष कुमार हिमांशु तिवारी,गोलू राय इत्यादि लोग मौजूद थे।