Saturday, March 25, 2023
spot_img
HomebharatDelhiराजधानी में शेरपुर के संजय शेरपुरिया का सम्मान

राजधानी में शेरपुर के संजय शेरपुरिया का सम्मान

नई दिल्ली। आज राजधानी दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एवं चक्र फाउन्डेशन के द्वारा जे.एन.यू. के प्रांगण में अमर शहीदों के ट्रिब्यूट वाल के भूमिपूजन पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के तीन परिवारों को सम्मानित किया गया , जिसमे से एक गाजीपुर जिले के शेरपुर गाँव के स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री देवनारायण राय के पौत्र एवं देश के नामांकित सोश्यल एंटरप्रेंयोर संजय शेरपुरिया भी सामिल थे I

इस कार्यक्रम में जे.एन यू के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर पंडित, सांसद श्री बिधुडी, चक्र फाउन्डेशन के श्री चक्र राजशेखर, पोंडिचेरी के स्पीकर श्री सेल्वाम सहित अनेक महानुभाव उपस्थित रहे और देश के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत के बारे में अपना वक्तव्य दिया I
इस समारोह में सम्मानित हुए संजय शेरपुरिया ने कहा कि, आज मुझे जे.एन.यू. के प्रांगण से मेरी मातृभूमि शेरपुर और वहा पर शहीद हुए आठ स्वतंत्रता सेनानियों एवं 99 स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व हो रहा है I यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि मेरे शेरपुर गाँव और गाँव के वीर सेनानियों का है I

उल्लेखनीय है कि संजय शेरपुरिया एक ऐसे युवा उद्यमी और राष्ट्रवादी चिंतक हैं, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर उद्यम, सेवा और भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। अपने उद्यमिता के साथ ही संजय जी ने सेवा के लिए विश्वकीर्तिमान भी अर्जित किया है। यूनिसेफ और नीति आयोग भारत सरकार के साथ समन्वित संस्था एस डी जी ने आपको अपना अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नामित किया है। यूथ रूरल एंटर प्रेन्योर के माध्यम से आपने हजारों नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को सार्थक दिशा दी है। मानव जीवन के अंतिम संस्कार को मर्यादित स्वरूप देने के लिए आपने मां गंगा के किनारे दस ऐसे घाटों का निर्माण किया है जो अद्भुत हैं। कोरोना काल मे आपकी सेवा और लकड़ी बैंक के कार्यों के लिए विश्व के कई मंचों पर आपको सम्मानित किया गया। अभी चित्रकूट में आयोजित हिन्दू एकता महाकुम्भ में पूज्य सर संघ चालक माननीय मोहन भागवत जी ने आपकी एक अति महत्वपूर्ण पुस्तक का लोकार्पण किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular