पूरा परिवार परेशान भटक रहा
सहार/औरैया( विपिन गुप्ता ) । बारिश बंद होने के बाद भी क्षेत्र में कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। ब्लाक सहार के राजस्व गाँव ढिकियापुर में गरीब प्रेमचंद पुत्र रामनाथ कठेरिया का कमरा और दीवाल भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही उस समय वहाँ कोई नहीं था। नहीं तो हादसा भी हो सकता था। मकान गिरने से पूरा परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिवार के सामने रहने की जगह नहीं है। पूरा परिवार दर-दर भटक रहा है।ढिकियापुर ग्राम पंचायत के निवासी प्रेमचंद कठेरिया की आर्थिक दशा काफी खराब वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है।उसके रहने का एक मात्र कच्चा कमरा भी बरसात होने के बाद गिर गया। जिससे वहाँ रखा गृहस्थी का सामान भी दब गया। घटना के समय परिवार के लोग बाहर थे। नहीं तो हादसा भी हो सकता था। गरीब प्रेमचंद कठेरिया ने बताया कि आवास के कई मर्तबा ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रेमचंद ने जिला अधिकारी से आवास दिलाए जाने की माँग की है।