Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeauraiyaअवैध शराब की बिक्री, पुलिस को बड़े हादसे का इंतजार !

अवैध शराब की बिक्री, पुलिस को बड़े हादसे का इंतजार !

दिबियापुर/औरैया( विपिन गुप्ता)। दिबियापुर क्षेत्र के एनटीपीसी के पास अवैध शराब बेचने वाली महिला का विडियो बनाना युवक को महंगा पड़ गया । युवक को महिला ने फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे दी। अब युवक उस महिला की शिकायत करने पुलिस के पीछे घूम रहा है।

कच्ची शराब बिक्री करने वाली महिला ने खुद को फँसता देख फोन चोरी का आरोप लगा दिया। अवैध शराब व कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पे हकीकत जानने युवक मोबाइल में शराब बिक्री की विडीओ बनाने लगा। विडियो बनता देख शराब विक्रेता ने मोबाइल से पहले तो डिलीट करवाया व किसी को भी बताने पर झूठे मुक़दमे में फंसाने की दे डाली धमकी। युवक भागकर पुलिस को आपबिती सुनाई तो पुलिस खुद हक्का बक्का रह गयी। अब पुलिस दबिश देने की योजना बना रही है।

युवको ने पुलिसकर्मी को बतायी पूरी बात पर पुलिस को अवैध शराब बिक्री की पोल खोलने वाले युवकों से ज्यादा शराब विक्रेता पर यकीन मौके पर गाव के पास लोगों ने बतायी केमरे पर हकीकत बोरियों में भरकर मोटरसाइकिल से आती है व वितरित की जाती है शराब पर मौके की नजाकत देख कच्ची दारू खरीद युवक का साथी शराब के पाउचों के संग भागा व मीडिया को दारू दिखाकर बतायी हकीकत थाना क्षेत्र के पुरवा गड़े, ककोर, सहायल रोड, असेनी, सेहुद, अबाबर, भट्टा बस्ती में अपने पैर पसार चुके है शराब माफ़िया व शराब माफीयाओ के बड़े सूचना तंत्र के कारण पुलिस के आने से पहले मिल जाती है।पुलिस की दबिश की सूचना। कच्ची शराब बिक्री का दिबियापुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी के ग्राम सेहुद का मामला है। पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि जानलेवा ज़हरीली अवैध शराब बिक्री पर शिकंजा कसेगा या किसी बड़े हादसे के बाद प्रशासन सबक लेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular