आवश्यक सूचना :- एक वृक्ष अपने माँ के नाम।

0
135

प्रिय रोटरी मित्रों,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 04 अगस्त 2024 (रविवार) को 11 बजे सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज परिसर में सत्यदेव कॉलेज प्रबंधन के साथ सँयुक्त रूप में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में 1000 प्लस वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगी ।

अतः रोटरी क्लब गाज़ीपुर, इनर व्हील क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब के सभी सदस्यों से अपील है कि आप सभी अपने-अपने परिजनों, इष्टजनों व मित्रजनों के साथ उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
सौ पुत्र समान, एक वृक्ष महान !!

धन्यवाद
रो० सी.पी. चौबे (अध्यक्ष)
रो० बरुन कुमार अग्रवाल (सचिव)
रो० विनीता सिंह (कोषाध्यक्ष)


नोट– आप सभी सदस्य ठीक 11:00बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपने परिजनों के उपस्थित होने का कष्ट करें । सभी रोपित वृक्षों का नामकरण रोपण कर्ता के नाम से किया जाएगा । वृक्षारोपण के उपरांत एक छोटी से गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,जिसके बाद स्वादिष्ट भोजन (बाटी-चोखा, दाल फ्राई – चावल)व आम की व्यवस्था भी आप सभी के लिए की गई है ।इस के अलावा पूड़ी कचौड़ी पनीर की सब्ज़ी व पुलाव भी रहे गा ।समय से सपरिवार आप सब पधारें व उस परिसर का इस मौसम में आनंद उठाएँ!

आप सभी का अभिनंदन ।
रोटरी क्लब और सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के संयुक्त अभियान को हम सभी के संकल्प से पूरा किया जाएगा ।
आप सभी का इस परिसर में अभिनंदन है ।
प्रोफेसर सानंद सिंह
प्रबंध निदेशक
सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाज़ीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here