हरियाणा और पंजाब में पेट्रोल पंप मालिकों ने मिलाया किसानों के सुर में सुर

0
177

आठ दिसम्बर को पंप बंद रखने का एलान

दिल्ली । देशभर में किसान आंदोलन लगातार तूल पकड़ने लगा है। तमाम सामाजिक संगठन व कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन किसानों को दिया है। कुछ ट्रक आपरेटर भी किसानो के साथ आ गये हैं वही हरियाणा और पंजाब के पेट्रोल-डीजल एसोशिएशन किसानों के सुर में सुर मिलाते नजर आये।आज पानीपत में पेट्रोल डीजल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें फैसला लिया कि 8 तारीख को प्रदेश के सभी 3468 पेट्रोल पंप किसानों के समर्थन में बंद रहेंगे।‌

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा किसानों की लड़ाई में डीलर एसोसिएशन भी उनके साथ है। पानीपत के निजी होटल में आज पेट्रोल डीजल एसोसिएशन की कोर कमेटी ने आपातकालीन बैठक बुलाकर फैसला लिया कि लगातार देश के व प्रदेश के किसान कृषि बिल का विरोध जता रहे हैं इसीलिए वह भी अपना समर्थन किसानों को दे रहे हैं।

किसानों ने आगामी 8 तारीख को भारत बंद का ऐलान किया है ऐसे में डीलर एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन किसानों को देते हुए 8 तारीख को भारत बंद का हिस्सा बनने का आहान किया है और कहा है कि प्रदेश के सभी 3468 पेट्रोल पंपों को बंद किया जाएगा.

इस अवसर पर पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कृषि बिल से किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है. इसके साथ ही इसका खामियाजा व्यापारी वर्ग को भी भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार किसान अनशन पर बैठे हैं. ऐसे में वह भी किसान पुत्र हैंऔर किसानों का समर्थन करते हैं और किसानों की इस लड़ाई में वह भी अपना पूर्ण सहयोग देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here