गाजीपुर। सुनील कुमार डिप्टी कमिश्नर जी.एस.टी. ने सूचित किया है कि फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग स्थित भवन जिसमें वाणिज्य कर (वस्तु एवं सेवा कर) का कार्यालय स्थित था, जिलाधिकारी के पूर्व के आदेशो के अनुक्रम ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में है, उक्त भवनों के ध्वस्तीकरण के प्रक्रिया में दिनांक 04.03.2023 की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से वाणिज्य कर कार्यालय के अभिलेखों एवं फर्नीचर आदि को आई.आर.टी. छात्रावास परिसर में स्थानान्तरित किया जा रहा है। कार्यालय स्थानान्तरण की प्रक्रिया में मौके पर एजेशनल कमिश्र ग्रेड-1 वाराणसी जोन प्रथम वाराणसी प्रिंस कुमार, एजेशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (वि0अनु0शा0) वाराणसी जोन प्रथम वाराणसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह वाराणसी शमशेर जमदग्नि, एवं वाराणसी जोन के अन्य टैक्स वार एशोसियेशन के पदाधिकारी व अधिवक्तागण तथा व्यापार मण्डल गाजीपुर के पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यालय शिफ्टिंग की प्रक्रिया सभी के सहयोग से रात तक जारी है। ज्ञातव्य है कि फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग स्थित लगभग दो दशको से सेल टैक्स ऑफिस स्व. कमलेश सिंह के मकान में किराये पर था, स्व. कमलेश सिंह का संबंध मुख्तार अंसारी है। इसलिए प्रशासन ने कार्यवाही के तहत यह निर्णय लिया है।
Home Uttar Pradesh Ghazipur ध्वस्तीकरण के प्रक्रिया में स्व. कमलेश सिंह का मकान, वाणिज्य कर आफिस...