Friday, February 14, 2025
spot_img
HomebharatUttar PradeshModi 3.0 से भारत की अपेक्षाएं।

Modi 3.0 से भारत की अपेक्षाएं।


सभी एग्जिट पोलों के माध्यम से यह स्पष्ट हो चुका है कि मोदी जी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं मोदी के बड़े से बड़े आलोचक भी सीटों की संख्या के मामले में किसी एग्जिट पोल से सहमत नहीं हो सकते हैं परंतु एक बात से तो सभी सहमत हैं कि मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है यह बात अपने आप में महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाती है कि लगभग 50 वर्षों से कोई भी नेता भारत में अपने दम पर तीन बार पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बन पाया है इससे एक बात और स्पष्ट हो जाती है कि भारत का जनमानस अब त्रिशंकु और गठबंधन की सरकारों की बजाय सशक्त और स्पष्ट नीति के नेतृत्व पर विश्वास प्रकट कर रहा है भारत एक युवा राष्ट्र है और निश्चित रूप से युवाओं के अप्रत्याशित समर्थन के फलस्वरूप ही मोदी एक बार फिर प्रधान सेवक के रूप में भारत की सेवा करने जा रहे हैं।



युवाओं की मोदी.3 से निश्चित रूप से सर्वाधिक अपेक्षाएं होगी
पिछले 10 वर्षों के मोदी जी के कार्यकाल में भारत में विदेशी निवेश भी बढ़ा है और तकनीकी हस्तांतरण के साथ-साथ बड़े कारखानो की स्थापना का कार्य भी आरंभ हुआ है अब समय आ गया है भारत को एक बड़ी छलाँग लगाने का और विश्व में चीन के समानांतर एक ऐसे औद्योगिक साम्राज्य को खड़ा करने का जिसमें सुई से लेकर के और हरक्यूलिस जैसे विशालकाय जहाज तक सबका निर्माण भारत में आरंभ हो ।  भारत को तकनीकी के क्षेत्र में भी शीघ्र ही आत्मनिर्भर होना होगा जिससे चाहें मालवाहक जहाज हों अथवा युद्धक जहाज सभी का निर्माण पूर्ण रूप से भारत के अनेक शहरों मे आरंभ हो जिससे युवाओं को रोजगार एवम स्वरोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे, रक्षा के क्षेत्र में बहुत सा साजो सामान और युद्ध सामग्री भारत में बन रही है परंतु अभी भी अनेक फाइटर जेट हमको विदेश से मगाने पड़ते हैं अब समय आ गया है कि भारत आधुनिक युद्धक हवाई जहाज में भी आत्मनिर्भर बने जिससे भारत का धन विदेशों मे भी कम जायेगा और किसी भी परिस्थिति में भारत अपने हितों के लिए पहले से भी अधिक द्रणता के साथ खड़ा रह सकेगा।

युद्ध पोतों के निर्माण में निश्चित रूप से पिछले एक दशक में भारत में अभूतपूर्व प्रगति की है और अनेक पनडुब्बियों और युद्ध तक आज समुद्र में उतरे हैं अब वर्तमान परिवेश को देखते हुए और समुद्र से तीन ओर से गिरे होने के कारण भारत को पनडुब्बियों और युद्ध फोटो के निर्माण में अप्रत्याशित तीव्रता लानी होगी जिससे क्षेत्र में शक्ति का संतुलन भी बना रहेगा और भारत के युवाओं को अनेक अवसर प्राप्त होंगे। भारत के अंदर अनेक जलमार्ग उपलब्ध है जिनका प्रयोग करना मोदी सरकार ने प्रारंभ भी किया है इसको बृहद रूप से आगे बढ़ना होगा जिससे व्यापारिक गतिविधियों के बढ़ने के साथ-साथ लोगों को अपनी नदियों और प्रकृति से जुड़ने का भी अवसर प्राप्त होगा।

आने वाला युग स्पेस का युग है इस दिशा में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें अनुसंधान और शोध के साथ-साथ स्पेस पर अपना आधिपत्य स्थापित करना होगा चंद्रमा पर भारतीय ध्वज लहरा कर भारत के वैज्ञानिकों ने संपूर्ण विश्व में अपनी तकनीक का लोहा मनवा लिया है अब समय है कि चंद्रमा पर जीवन की खोज कर इसको आगे बढ़ाया जाए और मंगल जैसे ग्रहों के अभियान को भी तीव्रता से आगे बढ़ते हुए वहां पर भी जीवन की खोज में सफल होकर स्पेस पर भारतीय ज्ञान का अधिपत्य स्थापित किया जाए। भारत को युद्धक सेटेलाइट्स भी बनाने होंगे जिससे कि धरती पर शक्ति का संतुलन बना रहे और भारत विश्व में शांति स्थापना में अग्रणी रहे। मिसाइल के क्षेत्र में भारत में अभूतपूर्व प्रगतिकी है और अग्नि 6 जैसी और मिसाइल के निर्माण में तीव्रता से प्रयास करने होंगे। भारत को अपना मिसाइल सुरक्षा सिस्टम विकसित करना अत्यंत आवश्यक है अभी भारत रूस से S400 आयात कर रहा है यदि इसका निर्माण भारत में आरंभ हो गया तो निश्चित रूप से भारत का धन भारत के लोगों के लिए ही प्रयोग में आएगा और भारत की निर्भरता भी कम हो जाएगी।

बुलेट ट्रेन का निर्माण प्रगति पर है आने वाले वर्षों में आशा है कि भारत के कई महानगर एक दूसरे से बुलेट ट्रेन के माध्यम से जुड़ेंगे जिससे कि प्रमुख शहरों पर पड़ने वाला आबादी का दबाव कम होगा और लोग अपने शहरों से ही इन बुलेट ट्रेनों के माध्यम से यूरोपीय देशों की तरह नौकरी एवं व्यापार के लिए सरलता से और कम समय में आ जा सकेंगे। निश्चित रूप से किस कार्य से भी अप्रत्याशित रूप से रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

भारत में चलने वाली सामान्य रेलगाड़ियां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर आजादी के बाद का अबतक का सबसे बड़ा उन्नयन करना होगा। सार्वजनिक यातायात के साधनों में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है और पर्यावरण की आवश्यकताओं को देखते हुए निजी यातायात की अपेक्षा सार्वजनिक यातायात को अत्यधिक बढ़ावा देने की दिशा में रेलवे का उन्नयन एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो ना की सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा अपितु भारत में बढ़ने वाले व्यापार के लिए भी मील का पत्थर सिद्ध होगा।

भारत एक बहुत बड़ा लोकतांत्रिक देश है और अब आवश्यकता है कि भारत में पुलिस रिफॉर्म्स लॉ रिफॉर्म्स शीघ्र लाये जाये जिससे जनता को शीघ्र न्याय मिल सके और भारत की आंतरिक सुरक्षा और भी मजबूत हो सके। पुलिस स्टेशन का प्रारूप ऐसा होना चाहिए की जनता अपनी समस्या लेकर के वहां सहजता से जा सके इसके लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरे बेहतर पेयजल व्यवस्था इत्यादि नितांत आवश्यक है। तकनीकी का प्रयोग करके नए कानून बनाई जाए जिससे अपराधी को पकड़ने में सरलता हो और दूध का दूध पानी का पानी हो सके। न्याय में विलंब जनता में असंतोष उत्पन्न करता है और समय से मिला न्याय प्रजातंत्र में जनता के विश्वास को और मजबूत करता है।

भारत एक लंबे समय तक कृषि प्रधान देश रहा है और निश्चित रूप से इतनी बड़ी आबादी के भोजन की व्यवस्था करना चुनौती पूर्ण होता है। अब समय आ गया है पूरे देश में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जलाशयों का निर्माण करवाया जाए (जहां भी नहीं है )और यह सुनिश्चित किया जाए की वर्षा का जल अधिक से अधिक संचित किया जा सके।
वर्षा के जल के संचयन के साथ भारत की नदियों को जोड़ने का जो स्वप्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल जी ने देखा था उसे पर तीव्र गति से कार्य आगे बढ़ाया जाए जिससे कि एक तरफ आ रही बाढ़ और दूसरी तरफ पढ़ रहे सूखे दोनों से निपटा जा सके। वर्षा जल संचयन और भारत की नदियों को आपस में जोड़ने से भारत की जल की समस्या लंबे समय तक के लिए सुलझ जाएगी और इस बात को खाने में किंचित भी अतिशयोक्ति नहीं की आने वाले समय में जल पेट्रोल से भी ज्यादा कीमती हो जाएगा।  किसानों की निर्भरता उर्वरकों पर काम करके जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास हो जिससे कि समाज में फैल रहे अनेक रोगों से भी बचा जा सके और भूमि की उर्वरक क्षमता को किस प्रकार से अधिक से अधिक बढ़ाया जाए इस पर भी ग्राम पंचायत स्तर से कार्य प्रारंभ हो ऐसे अनेक सरकारी योजनाएं पहले से भी चल रही है परंतु अब अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए भूमि की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने चाहिए।
सौर ऊर्जा संरक्षण और उसके प्रयोग में भारत ने पिछले एक दशक में अभूतपूर्व प्रगति की है  और इस प्रगति को निर्बाध रूप से आगे बढ़ना होगा इससे भारत की विद्युत आवश्यकताओं के लिए भारत की डीजल और गैस पर निर्भरता कम से कम हो।
भारत को अपने वन क्षेत्र को भी बढ़ना होगा और तकनीकी का प्रयोग करके जियो टैगिंग करके सभी वृक्षों की सुरक्षा भी करनी होगी क्योंकि वृक्ष है तो कल है और वृक्षों की मदद से ही हम अपने भविष्य को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना निश्चित रूप से मिल का पत्थर सिद्ध होगी और देखना यह होगा कि वह दिन कब आता है जब भारत सरकार प्रत्येक नागरिक के लिए इस योजना को लागू कर देती है जिससे कि भारत के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके। मोदी सरकार में अस्पतालों के निर्माण में बहुत प्रगति हुई है  परंतु भारत की जनसंख्या को देखते हुए वह सूक्ष्म है इस प्रगति को और तेजी से बढ़ना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि देश के सभी जिलों में एक जिला अस्पताल और दो या तीन जिलों के मध्य एक एम्स जैसा बड़ा अस्पताल हो जिसमें सभी कर्मचारी और डॉक्टर पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दें और जनता को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। जैविक युद्ध के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का मूलभूत ढांचा बहुत मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना काल में भारत ने संपूर्ण विश्व को वैक्सीन देकर अपने वैज्ञानिकों का लोहा मनवाया और जहां बहुत से देश को 30-40 वर्षों बाद वैक्सीन मिल पाती थी उनको भी तत्काल वैक्सीन उपलब्ध कराई। वैक्सीन निर्माण की और प्रयोगशालाओं का निर्माण मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में होना आवश्यक है जिससे कि भविष्य में जैविक खतरों से और शीघ्रता से निपटा जा सके।

मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हाईवे के निर्माण कार्य में जो प्रगति की है वह प्रशंसनीय है अब समय आ गया है कि इसको एक कदम और आगे बढ़ाया जाए और भारत से मलेशिया और भारत से यूरोप तक का सड़क मार्ग बनाया जाए जिससे भारत में व्यापार और टूरिज्म दोनों क्षेत्रों मे लाभ हो।

निश्चित रूप से नई शिक्षा नीति एक क्रांति के रूप में कार्य कर रही है और भारत के युवाओं को तकनीकी एवं कारीगरी से जोड़कर कुशल कारीगर बनाये जाए जिससे कि भारत में दिख रही असीमित संभावनाओं का लाभ भारत के युवाओं को प्राप्त हो सके। इसके लिए युद्ध स्तर पर तकनीकी प्रयोगशालाओं सहित शिक्षण संस्थानों का निर्माण हो और  यह भी सुनिश्चित किया जाए की विद्यार्थी तकनीक रूप से सक्षम होकर के ही विद्यालय से बाहर समाज मे कदम रखें। किसी भी विकासशील देश के लिए कुशल कारीगर एक बड़ी चुनौती रह रहे हैं और भारत की युवा जनसंख्या को देखते हुए अगर सही समय के साथ सही ट्रेनिंग प्रदान की गई तो भारत की युवा शक्ति शीघ्र ही भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बना देगी।।
मोदी सरकार में जनकल्याणकारी जितनी भी योजनाएं चल रही है वह निश्चित रूप से भारत में गरीबी को कम करने की दिशा में एक सार्थक कदम है और उनका समुचित क्रियान्वयन सतत चलते रहने से वह दिन दूर नहीं जब भारत में हर व्यक्ति के पास अपना घर होगा और हर व्यक्ति के पास दो वक्त का भोजन। अब भारत का नागरिक भारत के विकास के लिए कार्य करेगा भारत का नागरिक भारत की समृद्धि के लिए कार्य करेगा भारत का नागरिक भारत को सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करेगा।

जय हिंद जय भारत

✍️ अर्पित मिश्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login