गाजीपुर। भदौरा बाजार में गुरुवार को व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव निरस्त करने के खिलाफ चर्चा की गई।
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को पत्रक सौंपते हुए ट्रेनों के ठहराव पुनः बहाल किए जाने की मांग रखेगा। समय रहते अगर इस पत्रक पर कार्रवाई नहीं की गई तो रणनीति तैयार करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब हो कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे द्वारा भदौरा रेलवे स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव रद्द कर दिए गए हैं जिससे यात्रियों एवं आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।
इस बैठक के दौरान गुड्डू अग्रहरि, विकास, दीपक अरुण गांधी, अंकु गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, संजय, मेवा लाल, लालू, लल्लन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।