गाजीपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि दिनांक 3 जनवरी से संगठन सृजन अभियान त्वरित गति से प्रारंभ किया जाएगा । जिसके संदर्भ में 3 जनवरी रविवार को दिन में 12:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें संगठन सृजन हेतु गाजीपुर को ऑर्डिनेटर , प्रदेश सचिव एवं गाजीपुर प्रभारी श राहुल राजभर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक में उपस्थित रहेंगे ।
जिसमें जनपद के सभी सम्मानित एआईसीसी के सदस्य गण पूर्व विधायक गण पीसीसी के सदस्य गण जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण एवं ब्लॉक अध्यक्ष तथा उनके पदाधिकारी गण पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व शहर अध्यक्ष गण एवं समस्त फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसमें आस्था एवं विश्वास रखने वाले समस्त कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने को कहा गया है। उक्त आशय की सूचना मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।