पटकनियां मार्ग के लिए आन्दोलन की तैयारी!
गाजीपुर। देश और प्रदेश की सरकार जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित फोरलेन , सिक्सलेन सभी सड़क बनवा कर पीठ थपथपा रही है वहीं ग्रामीण सड़कों को अपन हाल पर छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है जनपद के रेवतीपुर ब्लॉक के अधिकांश ग्रामीण सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है।पटकनिया गाव के मुख्य मार्ग की सड़कें बदहाल तत्कालीन विधायक पशुपति नाथ राय 2009 में कराया था कार्य,
पटकनिया रामपुर सम्पर्क मार्ग से पटकनिया गाव कि सड़कें बदहाल है लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है इस मार्ग कल्याणपुर की महिलाएं व बच्चे आने जाने में बुरा हाल है । कमोबेश यही हाल डेढ़गावां से डोहला सम्पर्क मार्ग का भी है। इस सड़क में गढ्ढा है या गढ्ढे में सड़क,फर्क करना मुश्किल है।इस सम्बन्ध में भारत प्राइम से लोकनिर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करतें हुए पटकनिया गांव निवासी छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ हम धरना प्रदर्शन करने के लिए विवष होंगे जिसकी पुरी जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की होगी यह मार्ग कल्याणपुर जाने का मुख्य मार्ग है इस मार्ग से काफी लोगों का आना जाना होता है, श्री मिश्र ने सड़क को तत्काल सही करायें जाने की मांग की है।