Monday, September 25, 2023
spot_img
Homeghaziabadबदलते हुए परिवेश मातृत्वभाव से परिपूर्ण होना अत्यंत आवश्यक - भारती सिंह

बदलते हुए परिवेश मातृत्वभाव से परिपूर्ण होना अत्यंत आवश्यक – भारती सिंह

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

विश्वमांगल्य सभा लोकप्रतिनिधि परिवार के संपर्क विभाग द्वारा गाजियाबाद के सिल्वर स्पून होटल में किया गया ‘मातृ सम्मलेन’ का आयोजन

कार्यक्रम की संयोजक भारती सिंह धर्मपत्नी जनरल (डॉ) वी के सिंह (रि०), सांसद गाजियाबाद एवं सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री भारत सरकार थी

गाजियाबाद 04 फरवरी, 2023। विश्वमांगल्य सभा लोकप्रतिनिधि परिवार के संपर्क विभाग के द्वारा
शनिवार को शानदार ‘मातृ सम्मलेन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारती सिंह धर्मपत्नी जनरल डॉ. वी.के. सिंह, सांसद गाजियाबाद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और नागर विमानन राज्यमंत्री वसुंधरा के सेक्टर-18 में स्थित सिल्वर स्पून होटल में बतौर कार्यक्रम संयोजक के रूप में उपस्थित रहीं।

विश्वमांगल्य सभा के माध्यम से लोकप्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग का ‘मातृ सम्मेलन’ का यह कार्य शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारती सिंह ने कहा कि हर लोकप्रतिनिधी का परिवार उसके क्षेत्र का एक आदर्श परिवार (Iconic) होता है। इस परिवार की हर छोटी बड़ी आदतों का समाज अनुसरण करता है। जब परिवार के मुखिया जो समाज के मुखिया (सांसद, विधायक, पार्षद आदि की भूमिका निभा रहे होते हैं तो उस समय परिवार में संस्कारों की, परंपराओं की नींव पक्की करने का दायित्व उनकी पत्नी उठाती हैं। उनका मातृत्वभाव से परिपूर्ण होना यह आज के बदलते हुए परिवेश में अत्यंत आवश्यक है। अतः हर लोकप्रतिनिधी के परिवार में मातृत्व का पुनः स्मरण करने हेतु यह कार्य प्रारंभ हुआ है।

इस सम्मेलन के मुख्य विषय विश्वमांगल्य सभा का परिचय और लोकप्रतिनिधी परिवार संपर्क विभाग का महत्व एवं योजनाओं को भी बताना है। समस्त देश मे राष्ट्रपति से लेकर पार्षद तक लगभग 55 लाख से अधिक लोकजन प्रतिनिधि नेतृत्व कर रहे हैं। विश्वमांगल्य सभा ने पूर्व में मातृत्व भाव को लेकर दिल्ली में मध्यप्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए थे, लेकिन उत्तर प्रदेश की भूमि पर गाज़ियाबाद में पहली बार मातृत्व के इसी भाव को लेकर यह बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित हुआ है।

इस भव्य कार्यक्रम में आज हमारे बीच पूजा देशमुख, कंचन राय, शुभांगी मैंडे, अनुराधा यादव, दीपाली सिंह, ममता त्यागी आदि उपस्थित रही। इस शानदार कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके उपरांत सभी अतिथियों का मंच पर आगमन हुआ और शक्ति गान किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागत परिचय के बाद भारती सिंह के द्वारा कार्यक्रम और विश्वमांगल्य सभा की प्रस्तावना सभी के सामने रखी गयी। उसके बाद उद्बोधन की कड़ी में कंचन राय, पूजा देशमुख और शुभांगी मेंढे ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को जागरूक के लिए नुक्कड़ नाटक, सम्पूर्ण रामायण नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया और अंत में पूनम कौशिक के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। अंत में इस भव्य कार्यक्रम का समापन ध्वज प्रार्थना के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular